scorecardresearch

Karwa Chauth 2023: शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा की थाली तक, जानिए करवा चौथ से जुड़ी सभी जरूरी बातें

आज का चंद्रमा ना केवल अखंड सौभाग्य का वरदान देगा बल्कि चंद्रमा की शीतलता करवा चौथ पर की गई सारी मनोकामनाएं भी पूरी करेगी. लिहाजा शहर-शहर सुहागिनें तैयार हैं और बस चंद्रमा के दर्शन का इंतजार कर रही हैं. चंद्रमा से हमारे तीज त्योहारों का नाता बड़ा गहरा है लेकिन करवा चौथ के चांद की बात ही कुछ और है. करवा चौथ की पूजा में कलश से चंद्रमा को अर्घ्य देने का रिवाज है.

In this special episode, experts discuss Shubh Muhurat, Puja Vidhi, and other important points associated with Karwa Chauth vrat.