गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम जीएनटी स्पेशल में देश भर में करवा चौथ की रौनक और बदलती परंपराओं को दर्शाया गया. इस विशेष रिपोर्ट में नोएडा से लेकर जयपुर तक महिलाओं के उत्साह, 16 श्रृंगार और चंद्रोदय के बेसब्री से इंतज़ार की तस्वीरें प्रस्तुत की गईं. कार्यक्रम ने इस त्योहार के नए दौर पर प्रकाश डाला, जिसमें अब पति भी अपनी पत्नियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रहे हैं, जो 'जिम्मेदारियां बराबरी की हैं, फिर रस्म भी बराबरी की होनी चाहिए' की भावना को दर्शाता है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर भी इस पर्व का उल्लास देखा गया, जिसमें गायिका जसपिंदर नरूला सहित कई महिलाएं शामिल हुईं.