scorecardresearch

Chandra Grahan की वजह से 32 साल में चौथी बार टूटी काशी की नित्य संध्या गंगा आरती की परंपरा, देखिए आज की बड़ी खबरें

चंद्र ग्रहण की वजह से 32 साल में चौथी बार काशी की नित्य संध्या गंगा आरती की परंपरा टूटी. सूतक काल शुरू होने के पहले दोपहर में गंगा आरती सम्पन्न हुई. बता दें कि मां गंगा की भव्य आरती में काशी के गंगा घाट दशाश्वमेध पर जनसैलाब उमड़ा. आस्था और भक्ति में श्रद्धालु सराबोर दिखे.

Due to lunar eclipse, for the fourth time in 32 years, the tradition of daily evening Ganga Aarti of Kashi was broken. Ganga Aarti was performed in the afternoon before the start of Sutak period.