scorecardresearch

Kashmir Snowfall: कश्मीर में बर्फबारी से लौटी रौनक, ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए घाटी के मौसम का हाल

कश्मीर में 40 दिनों के सबसे कठोर जाड़े 'चिल्लई कलां' की शुरुआत भारी बर्फबारी के साथ हुई है. रविवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में सीजन की पहली भारी बर्फबारी हुई. इससे पर्यटकों में खुशी की लहर है और वे कश्मीरी 'शिंजंग' (स्नो फाइट) का आनंद ले रहे हैं. यह बर्फबारी सेब की खेती और जल स्रोतों के लिए वरदान मानी जा रही है, हालांकि मुगल रोड बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ है.