नए साल की शुरुआत के साथ ही कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कश्मीर के पीर पंजाल और पुंछ जैसे इलाकों में तापमान -7 डिग्री तक गिर चुका है, लेकिन इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी भारतीय सेना की 'रोमियो फोर्स' 13,000 फीट की ऊंचाई पर मुस्तैद है. एंकर नवजोत रंधावा के अनुसार, 'भारी बर्फबारी के बीच सेना ने अपनी रणनीति बदली है और आतंकियों पर नकेल कसने के लिए इस मौसम में ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.' सेना ने लोरान के गरग जंगल में आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर विस्फोटक बरामद किए हैं. वहीं, सोनमर्ग और गुलमर्ग में सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है, जहां दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में प्रचंड ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है.