केरल के वायनाड में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वायनाड में हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों नजर आ रहा हैं.. लेकिन इस बीच भूस्खलन प्रभावित इलाकों तक सेना पहुंच चुकी है. रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ समेत कई टीमें लगी हुई है. इस प्राकृतिक आपदा में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. फायर फोर्स के 321 सदस्यों की टीम मोर्चे पर डटी है.
A large-scale rescue operation is being carried out in Wayanad, Kerala. After the landslide incidents in Wayanad, destroyed houses, overflowing rivers, and uprooted trees are visible. The army has reached the landslide-affected areas.