राजस्थान के सीकर में मौजूद खाटू श्याम धाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है, जिसके लिए 4000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. एक भक्त ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए कहा, 'जब इंसान सब जगह से हार जाता है तो बाबा के पास आके एक बार शीश नमन आ ही चाहिए. हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा।'. प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए पूरे शहर को नो-व्हीकल जोन बना दिया है और वीआईपी दर्शन के साथ-साथ कांच की शीशियों और आतिशबाजी पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मंदिर की विशेष सजावट की गई है और भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि वे भक्ति के इस उत्सव का भरपूर आनंद ले सकें.