शिवरंजनी तिवारी, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए विवाह का प्रस्ताव लेकर गंगोत्री से बागेश्वर धाम की यात्रा पर निकल पड़ीं हैं. गंगोत्री से चली शिवरंजनी यूपी के बांदा तक पहुंच चुकी हैं. अगर सब ठीक रहा तो 16 जून को वो बागेश्वर पहुंच जाएंगी. शिवरंजनी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंच कर धीरेंद्र शास्त्री को ब्याह का प्रस्ताव देना चाहती हैं. करीब 40 दिन से शिवरंजनी की ये पदयात्रा यूं ही चल रही है.
Shivranjani Tiwari has set out on a journey from Gangotri to Bageshwar Dham with a marriage proposal for Dhirendra Krishna Shastri. Watch this show to know more.