scorecardresearch

एक त्योहार की दो तिथियों का रहस्य क्या? समझें कैसे तय होती हैं त्योहारों की तारीखें

त्योहार भारतीय परंपरा का संस्कार हैं. उत्सव की उमंग हमारे देश के रंग को और निखारती है. ये उत्सव हमारी संस्कृति को समृद्ध बनाते हैं .हम भी त्योहारों को पूरे जोश के साथ मनाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है त्योहार का निर्धारण कैसे होता है, ग्रह नक्षत्र इसमें क्या भूमिका निभाते हैं? हमारे त्योहार केवल धार्मिक संस्कार का हिस्सा नहीं है बल्कि इनसे मनोविज्ञान भी जुड़ा हुआ है. समझें त्योहारों का विज्ञान.

Different types of festivals enrich our culture. We celebrate festivals with full enthusiasm but have you ever thought how the date of festival is decided and what role do planetary constellations play in it?