scorecardresearch

Holi 2024: 24 या 25 मार्च, होली कब...क्या चंद्रग्रहण का होगा कोई असर? जानिए सबकुछ

होली का त्योहार बस आने को है लेकिन कान्हा की नगरी अभी से होली के उत्सव में मगन है. बरसाना में रंग बरस रहा है और नंदगांव का रंग देखते ही बन रहा है. वृंदावन होली की रौनकों से गुलजार है. कल ब्रज में धूमधाम से लड्डूमार होली मनाई गई तो आज लट्ठमार होली का रंग जम रहा है. इस बार होली पर चंद्रग्रहण का साया है तो होलिका दहन पर इस बार भद्रा की ग्रह दशा बन रही है.

The celebrations of Holi has begun in Braj. The lunar eclipse 2024 is set to fall on the Holi day this year. In this episode, experts answers all the questions related to Holi.