scorecardresearch

Aliens: क्या है Mexico में मिले एलियंस का सच?

मेक्सिको में रिसर्चर्स ने एलियंस के शव हासिल करने का दावा किया है. कथित एलियंस के ये शव मेक्सिको की संसद में दिखाए गए. इनकी डीएनए टेस्टिंग और एक्सरे रिपोर्ट्स को भी संसद में सबूत के तौर पर, इस दावे के साथ पेश किया गया कि ये हजार साल पुराने शव एलियंस के हैं. ये पहली बार है जब दुनिया में किसी देश की संसद में एलियंस के अस्तित्व को सबूत के साथ स्वीकार करने की कवायद हुई. पूरे वैज्ञानिक जगत में इस घटना के बाद से हलचल है.

Alleged 'alien corpses' were shown during a public hearing in the Mexican Congress. Watch this show to know more about the story.