अयोध्या में भव्य राममंदिर का काम अंतिम चरण में है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों भी तेज हो गई हैं. अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अतिथियों को निमंत्रण भेजा रहा है. रामलला की मूर्ति का चयन भी 20 दिसंबर तक हो जाएगा. मंदिर में रामलला बालक रुप में विराजेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ तमाम खास अतिथि भी मौजूद होंगे. देश भर से साधु संतों को भी न्योता भेजा गया है.
The work of the grand Ram temple in Ayodhya is in the final stages. Preparations for Pran Pratishtha have also intensified. Invitations were sent to the guests for the Pran Pratishtha program. Watch the Video to know more.