scorecardresearch

'OMG 2' Controversy: महादेव के रूप में अक्षय कुमार! जानिए फिल्म OMG 2 को लेकर क्यों हो रहा विवाद?

लगता है बॉलीवुड किसी गहरे संकट से गुजर रहा है. कुछ हफ्तों पहले आदिपुरुष आई और अपने घटिया डॉयलॉग्स और कहानी के चलते सुपरफ्लॉप होकर धराशायी हो गई. अब लगता है कि रिलीज से पहले ही कुछ यही कहानी अक्षय की आने वाली फिल्म OMG-2 के साथ दोहराई जा रही है. फिल्म का टीजर पहले ही आ चुका है. लेकिन उसकी कहानी को लेकर सेंसर बोर्ड के कई एतराज हैं. लिहाजा फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड ने सर्टिफेकेट नहीं दिया है. आखिर क्यों बॉलीवुड के विवादों का अध्याय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर आपको विस्तार से बताएंगे. लेकिन उससे पहले आपको दिखा देते हैं ये रिपोर्ट.

Controversy continues over the film OMG-2. The film has not yet been given the certificate by the censor board. Watch the Video to know more.