scorecardresearch

Qutub Minar Row: जानिए क्या है कुतुब मीनार की कहानी? क्यों हो रहा है विवाद?

काशी में ज्ञानवापी और मथुरा में ईदगाह मस्जिद के बाद अब दिल्ली में कुतुब मीनार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हमारी कई पीढ़ियां इतिहास की किताबों में कुताब मीनार का ज़िक्र जिस संदर्भ में पढ़ती आई हैं, आज उस पर सवाल उठ रहे हैं. कुतुब मिनार के निर्माण और इतिहास को लेकर दो पंथ अपने-अपने दावे कर रहे हैं. एक तरफ़ कुतुब मीनार को विष्णु स्तंभ बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ़ मीनार परिसर में बनी दूसरी इमारतों और स्तंभों पर भी सवाल उठ रहे हैं. खास तौर पर मीनार परिसर में बनी मस्जिद को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. जानिए आखिर क्या है कुतुब मीनार की कहानी. इतिहास के झरोखे से आखिर कुतुब मीनार का कौनसा सच दिखाई देता है. देखें जीएनटी स्पेशल.

After Gyanvapi in Kashi and Idgah Masjid in Mathura, now the dispute about Qutub Minar in Delhi is increasing. Two sects are making their claims regarding the construction and history of Qutub Minar. Know what is the story of Qutub Minar. Watch the video to know more.