scorecardresearch

Mumbai Weather: जानिए हर साल मुंबई का हाल बारिश में क्यों हो जाता है बदहाल

देश के ज़्यादातर इलाकों में मानसून आ गया है, लेकिन देश भर में मानसून के बादल कहीं राहत तो कहीं आफ़त लेकर आए हैं. खास तौर पर मुंबई के लिए बारिश कुछ समय का संकटकाल ज़रूर ले जाती है. पहली ही बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. हर बार की तरह इस साल भी बीएमसी ने कई तैयारियों के दावे किए थे, लेकिन पहली बारिश ने दावों की धुलाई कर दी है. आज हम आपको मुंबई की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि आखिर हर साल मुंबई का हाल बारिश में बदहाल क्यों हो जाता है. औऱ इससे क्या सबक लेने की ज़रूरत है. देखें जीएनटी स्पेशल.

Monsoon has arrived in most areas of the country, but the monsoon clouds have brought relief or disaster across the country. Especially for Mumbai, the rain definitely takes some time of crisis. In the very first rain, many areas of Mumbai were flooded. We will also tell you why every year the condition of Mumbai becomes bad due to rain. Watch more videos.