scorecardresearch

धूमधाम से मनाया जा रहा Ladakh Day, समारोह में Dalai Lama रहे मौजूद

लद्दाख की वादियों में आज खुशियों के रंग बिखरे हुए हैं. और इस खुशी में लद्दाख के लोग झूम रहे हैं नाच रहे हैं. ये खुशी है लद्दाख की नई पहचान के तीन साल पूरे होने की. वो पहचान जो लद्दाख को धारा 370 खत्म होने के बाद मिली. वो साल था 2019 जब आज ही के दिन लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश की नई पहचान मिली थी. लद्दाख के लोग इसके लिए सालों से मांग कर रहे थे. लिहाजा आज का दिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन है और इसे लद्दाख में उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया गया.

the colors of happiness are scattered in the plains of Ladakh. And in this joy, the people of Ladakh are dancing and dancing. It is a pleasure to complete three years of the new identity of Ladakh. The identity that Ladakh got after the abrogation of Article 370.