गणेश उत्सव की तैयारियां देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं. मुंबई में लालबागचा राजा की पहली झलक सामने आई है, जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लालबागचा राजा गणेश मंडल इस साल अपने 92वें वर्ष का गणेशोत्सव मना रहा है. देशभर के अकोला, अमरावती, झांसी, आगर मालवा, प्रयागराज, गुवाहाटी, जालना और हैदराबाद जैसे शहरों में भी गणेश उत्सव की रौनक दिख रही है, जहाँ मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं. इस बार पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कई स्थानों पर मिट्टी और गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.