scorecardresearch

Ganesh Utsav की धूम, लालबागचा राजा का तिरुपति अवतार, 24 घंटे भंडारा! देखिए

गणेशोत्सव का श्री गणेश होने वाला है। शहर शहर गजानन की आस्था के रंग देखने लगे हैं. मुंबई में हजारों पंडाल बन रहे हैं, जिनमें लालबागचा राजा का पंडाल विशेष है. इस बार लालबागचा राजा पंडाल को तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक के साथ तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालबाग के राजा का दरबार तिरुपति बालाजी के अवतार में बनाया जाएगा. मुख्य गेट भी तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा होगा. हालांकि, लालबाग के राजा की प्रतिमा में कोई बदलाव नहीं होगा, उनका चेहरा, मुकुट और शरीर की बनावट हर साल जैसी ही रहेगी. इस साल गणेशोत्सव के दौरान लालबागचा राजा पंडाल में पहली बार 24 घंटे का भंडारा चलेगा, जिसका आयोजन अंबानी परिवार की ओर से किया जाएगा. अनुमान है कि रोजाना लगभग 1,00,000 भक्त इस भंडारे का स्वाद ले पाएंगे. लालबागचा राजा की स्थापना को 91 साल पूरे हो रहे हैं. मुंबईचा राजा पंडाल रामेश्वरम धाम की थीम पर सज रहा है, जबकि खेतवाड़ी के गणराज पंडाल में कई देशों के प्रसिद्ध मोनुमेंट्स दिखेंगे.