अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपने 'GOAT India Tour 2025' के तहत भारत में हैं और उनके दौरे को लेकर फैंस में भारी उत्साह है. कोलकाता और हैदराबाद में शानदार स्वागत के बाद, मेसी मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इस दौरान सचिन ने उन्हें अपनी जर्सी भेंट की. मुंबई में मेसी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड स्टार्स जैसे टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन और करीना कपूर से भी मुलाकात की. अब मेसी अपने दौरे के आखिरी चरण में दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनका कार्यक्रम है और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए थ्री-लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया है और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा बन गया है.