scorecardresearch

Kolkata में Lionel Messi का 'GOAT' अवतार: 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, देखें खास पेशकश

अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. Good News Today की एंकर गीतिका पंत और संवाददाता अनिर्बान सिन्हा रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी के स्वागत के लिए शहर में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है. मेसी की दीवानगी का आलम यह है कि एक नवविवाहित जोड़े ने उन्हें देखने के लिए अपना हनीमून तक रद्द कर दिया. फैन ने कहा, 'लास्ट फ्राइडे ओनली वी गॉट मैरिड सो हम लोग सोचे मेसी जब आ रहे हैं तो अभी हनिमून छोड़ देते हैं.' मेसी आज कोलकाता में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.