scorecardresearch

Lionel Messi Vantara Visit: वनतारा में दिखा फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी का खास अंदाज, गजराज के साथ खेला फुटबॉल, जानिए क्या-क्या किया?

अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी ने अपने भारत दौरे के समापन पर जामनगर स्थित 'वंतारा' (Vantara) का दौरा किया। रिलायंस के इस वाइल्डलाइफ सेंटर में मेसी ने अनंत अंबानी (Anant Ambani) के साथ महादेव का जलाभिषेक किया और माँ अम्बे की आरती उतारी। मेसी ने यहाँ रेस्क्यू किए गए हाथी 'मणिक लाल' के साथ फुटबॉल खेला और जिराफ को चारा खिलाया। अनंत अंबानी ने बताया कि वंतारा जानवरों के लिए एक सेवा केंद्र है जहाँ 200 से ज्यादा हाथी और हजारों अन्य जीव हैं। इससे पहले मेसी ने दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और मुंबई में सचिन तेंदुलकर व सुनील छेत्री से मुलाकात की। मेसी ने वंतारा के संरक्षण कार्यों की तारीफ करते हुए इसे 'बेहद खूबसूरत' अनुभव बताया।