scorecardresearch

Lunar eclipse 2023: उपछाया चंद्र ग्रहण का क्या होता है मतलब? इसे लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए..जानिए

साल 2023 का दूसरा ग्रहण काल करीब आता जा रहा है. साल का पहला चंद्र ग्रहण कैसा होगा. ग्रहण को लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन तमाम मुद्दों पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे. साल का लगने जा रहा ये पहला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. आखिर इसका क्या मतलब है. ग्रहण एक खगोलीय घटना है.जिसका धार्मिक रूप से बहुत महत्व होता है. इसको लेकर तरह-तरह की ज्योतिषीय गणना की जाती है. जिसके आधार पर ग्रहण के प्रभाव का आकलन किया जाता है. देखिये ये रिपोर्ट.

The second eclipse period of the year 2023 is getting closer. How will be the first lunar eclipse of the year? What precautions should be taken regarding the eclipse? Watch the video to know more.