अब से कुछ घंटों के बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, लेकिन आज बुद्ध पूर्णिमा भी है. ग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा के इस योग को महासंयोग कहा जा रहा है. चंद्रमा को ज्योतिष में मन का कारक कहा जाता है. ऐसे में हमारे आपके मन पर पड़ने वाले असर के लिहाज से चंद्र ग्रहण खास हो जाता है. क्या चंद्र ग्रहण अपने साथ केवल नाकारात्मकता लाता है या फिर इसका साकारात्मक पक्ष भी है? क्या ग्रहण के दौरान भी शुभता प्राप्त की जा सकती है? देखें ये खास शो.
As the first lunar eclipse or the Chandra Grahan of 2023 is set to occur today, experts discuss various astrological aspects of grahan.