साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है, जो भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. यह एक विशेष खगोलीय घटना है क्योंकि इसी दिन पितृपक्ष और भाद्रपद पूर्णिमा का संयोग भी बन रहा है. यह चंद्र ग्रहण 7 सितंबर की रात 9:58 से शुरू होकर 8 सितंबर की रात 1:26 तक रहेगा, जिसकी कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट होगी. ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12:19 से प्रारंभ होकर 8 सितंबर को 1:26 पर समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में लग रहा है, जिससे कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. ग्रहण काल में मंत्र जाप को फलदायी माना गया है और ग्रहण की समाप्ति के बाद स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है. गर्भवती स्त्रियों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.