15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर 21 तोपों की सलामी मेड इन इंडिया 105 एमएम लाइट फील्ड गन्स से दी जाएगी. ये तोपें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल की गई थीं. ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन भी 15 अगस्त को पूरे हो रहे हैं. सेना की सेरेमोनियल बैटरी ने 21 तोपों की सिंदूरी सलामी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इन तोपों के बारे में बताया गया है कि "ये वही गन्स है, जिनके बारे में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान थर्रा उठा था" ये 105 एमएम लाइट फील्ड गन्स हल्की हैं और इनका डिप्लॉयमेंट आसान है. अभ्यास के दौरान आठ लाइट फील्ड गन्स का इस्तेमाल किया गया. भारत की सैन्य शक्ति और हथियारों का कौशल लगातार अपनी क्षमताएं दिखा रहा है. यह ड्रिल आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की शक्ति को दर्शाती है.