scorecardresearch

Magh Mela: संगम पर आस्था का महामेला, माघ मेले में डुबकी के लिए 14 घाट

तीर्थराज प्रयागराज में आज से माघ मेला शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा के मौके पर आज लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. अगले 40 से ज्यादा दिनों तक यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा. माघ मेले में श्रद्धा का बहुत बड़ा केंद्र होता है. कल्पवास और उसे करने वाले साधक. क्योंकि कल्पवास करने वाले लोग एक महीने तक यहीं रह कर साधना करते हैं. कल्पवासी जीवन और मृत्यु के बंधनों से मुक्ति की कामना लेकर संगम की रेती में एक माह तक कठिन तप और जप करेंगे. माघ मेले में कल्पवासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा किनारे विशेष इंतजाम किए गए हैं. संगम तट पर टेंट का शहर बसाया गया है. मेले को लेकर सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. अगले एक महीने तक संगम पर माघ मेले का रंग यूं ही चढ़ा रहेगा. देखें जीएनटी स्पेशल.

The Magh Mela has started in Sangam city Prayagraj. Thousands of devotees are taking a dip of faith in the Triveni of Ganga-Yamuna and invisible Saraswati at Sangam on the bathing festival of Paush Purnima from early morning today. Watch this special report.