scorecardresearch

Mauni Amavasya 2026: संगम तट पर माघ मेले में मौनी अमावस्या की तैयारी, तीसरे स्नान में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के 15वें दिन मौनी अमावस्या के तीसरे मुख्य महास्नान की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. प्रशासन ने त्रिवेणी संगम पर 64 घाट तैयार किए हैं, जहां लगभग 4 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एआई (AI) कैमरों, होल्डिंग एरिया और पार्किंग का व्यापक प्रबंध किया गया है. ज्योतिषाचार्य अरविंद शुक्ला और पंडित संजय शर्मा के अनुसार, इस दिन दान और मौन साधना का विशेष आध्यात्मिक महत्व है. मेले में किन्नर अखाड़े की महंत ऋतु नंदगिरी भीषण ठंड में जनकल्याण हेतु निरंतर जल साधना और मौन व्रत कर रही हैं. वहीं, आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अखाड़े की सांस्कृतिक परंपराओं को साझा किया. महाराज गंगाधर ने युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर विशेष कॉटेज स्थापित किए हैं. मेले में 44 दिनों की कठिन साधना कर रहे कल्पवासी और कांटों पर लेटे मौनी बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.