scorecardresearch

Magh Mela 2026 Prayagraj: संगम तट पर उमड़ी आस्था, केदारनाथ के नागा साधु और माला वाली लड़की की चर्चा..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेला 2026 अपनी पूरी भव्यता के साथ शुरू हो चुका है, जिसे 'मिनी कुंभ' की संज्ञा दी जा रही है. मेले के तीसरे दिन केदारनाथ से आए एक नागा साधु अपनी अनोखी वेशभूषा, सिर पर मुकुट और पैरों में पायल के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उन्होंने अपने स्वरूप को 'आदि नर और आदि नारी' का प्रतीक बताया और कहा कि भगवान को सुंदर चीजें अच्छी लगती हैं. वहीं, मध्य प्रदेश से आई एक लड़की, जो संगम किनारे रुद्राक्ष की माला बेच रही है, अपनी सादगी के लिए सुर्खियों में है. उसने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, 'मोनालिसा जैसे करना होगा तो हमको ही वायरल कर देना.' मेले में लाखों कल्पवासी भी जुटे हैं, जो कड़ाके की ठंड में कठिन नियमों का पालन करते हुए भजन-कीर्तन में लीन हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे मेले में महाकुंभ जैसी छाप दिखाई दे रही है.