प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का महापर्व, माघ मेला, 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हो रहा है. इस बार 75 वर्षों के बाद एक दुर्लभ और शुभ ज्योतिषीय संयोग बन रहा है, जिसमें मकर संक्रांति पर सूर्य का अपने ही दिन यानी रविवार को मकर राशि में होना और शनि का अनुराधा नक्षत्र में रहना शामिल है. यह 44 दिवसीय आयोजन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा.