प्रयागराज के माघ मेला 2026 में आस्था और आधुनिक वैभव का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, जहां सतुआ बाबा अपनी नई करोड़ों की Porsche Taycan कार को लेकर चर्चा में हैं. 'मिनी कुंभ' में कल्पवासियों की त्याग और तपस्या के रंग बिखरे हैं, तो दूसरी तरफ आस्था...अध्यात्म और संकल्प का अनूठा संगम भी देखने को मिल रहा है...और अजब-गजब बाबाओं की वैराग्य और साधना के विविध रूप देखकर लोग दंग हो रहे हैं...आप भी देखिए.