तीर्थराज प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेला 2026 का भव्य शुभारंभ हो चुका है. गुड न्यूज टुडे के विशेष शो में एंकर वैभव राज़ शुक्ला ने बताया कि पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस बार माघ मेले को 'मिनी कुंभ' के रूप में 800 हेक्टेयर में आयोजित किया गया है, जहाँ करीब 25 लाख कल्पवासियों के पहुँचने का दावा किया जा रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 17 अस्थाई थाने और 42 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. वैभव राज़ शुक्ला ने कहा, 'आज से ही एक महीने से ज्यादा तक चलने वाला कल्पवास भी शुरू हो चुका है.' मेले में सुरक्षा के लिए एआई कैमरों और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास में सभी देवी-देवता प्रयागराज में वास करते हैं, जिससे यहाँ स्नान और कल्पवास का अनंत फल मिलता है. इस दौरान कल्पवासी एक महीने तक कठोर नियमों का पालन करते हुए भक्ति में लीन रहेंगे