आज सावन की शिवरात्रि का पावन दिन है. देश भर के तमाम शिव मंदिरों और शिवालयों में शिव भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग तड़के से ही भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उनका अभिषेक कर रहे हैं. क्योंकि आज महादेव की पूजा अर्चना का खास महत्व है.
Today is the holy day of Sawan Shivratri. Crowds of Shiva devotees and devotees are gathering in all the Shiva temples and Shivalayas across the country.