scorecardresearch

Harsha Richhariya Interview: महाकुंभ में क्यों भावुक हुईं हर्षा रिछारिया ? देखिए बेबाक इंटरव्यू

आज हम आपको महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया से मिलवाएंगे. हर्षा रिछारिया फिलहाला प्रयागराज में 10 बाई 10 के टेंट में रह रही हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा प्रयागराज के महाकुंभ नगर में पेशवाई के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं थी. लेकिन ट्रोल होने के बाद वो भावुक हो गई हैं. हर्षा से हमारे संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने खास बातचीत की. देखिए हर्षा का बेबाक इंटरव्यू और जानिए क्यों भावुक हुई हर्षा और आखिर वो कुंभ से जाने की बात क्यों कर रही हैं.