scorecardresearch

Mahavtar Baba: क्या 2000 साल से हिमालय में जिंदा हैं महावतार बाबा? जानिए बाबा का रहस्यमयी सफरनामा

गुड न्यूज टुडे के विशेष शो 'बंदे में है दम' में एंकर श्वेता झा ने महावतार बाबा के रहस्यमयी और दिव्य जीवन पर प्रकाश डाला है. आध्यात्मिक जगत में यह दावा किया जाता है कि महावतार बाबा पिछले 2000 वर्षों से सशरीर इस धरती पर विद्यमान हैं और हिमालय की कंदराओं में योग साधना में लीन हैं. परमहंस योगानंद ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' में बाबा जी का उल्लेख करते हुए लिखा है कि 'बद्रीनाथ के आसपास के उत्तरी हिमालय के पहाड़ आज भी लाहिड़ी महाशय के गुरु बाबा जी की जीवंत उपस्थिति से पावन हो रहे हैं.' इस बुलेटिन में बताया गया कि कैसे दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत भी बाबा जी के अनन्य भक्त हैं और हर साल उनकी गुफा के दर्शन करने जाते हैं. मार्शल गोविंदन की शोध आधारित पुस्तक के अनुसार, बाबा जी का जन्म 203 ईसवी में तमिलनाडु में हुआ था. यह रिपोर्ट क्रिया योग के प्रसार और बाबा जी के शिष्यों जैसे लाहिड़ी महाशय और श्रीयुक्तेश्वर जी के साथ उनके दिव्य मिलन की गाथा को प्रमाणों के साथ प्रस्तुत करती है