scorecardresearch

Makar Sankranti 2026: ज्योतिष ने बताया मकर संक्रांति और एकादशी के महासंयोग का महत्व, देखिए खास रिपोर्ट

देश भर में मकर संक्रांति का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ज्योतिषाचार्य Acharya Gaurav ने इस अवसर पर बताया कि इस बार मकर संक्रांति के साथ षटतीला एकादशी का अद्भुत संयोग बना है. उन्होंने कहा, 'आज सर्वसिद्धि योग और अमृत योग भी है, इस समय किया गया दान और स्नान अनंत गुना फलदायी होता है.' प्रयागराज के पावन संगम पर कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. आचार्य गौरव ने स्पष्ट किया कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपहर 3:07 बजे होगा, जिसे 'मकरे अर्क' कहा जाता है. उन्होंने यह भी सलाह दी कि आज एकादशी होने के कारण चावल का दान वर्जित है, इसके स्थान पर सफेद तिल का दान करना श्रेष्ठ रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार, वाराणसी और अयोध्या के घाटों पर भी श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा गया, जहां लोग सूर्य उपासना कर आध्यात्मिक लाभ ले रहे हैं.