scorecardresearch

Manika Vishwakarma Exclusive Interview: श्रीगंगानगर से वैश्विक मंच तक... मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा से जानिए सपनों को साकार करने की कहानी

मनिका विश्वकर्मा, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर से हैं, अब थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दिल्ली में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की शिक्षा प्राप्त करने वाली मनिका का मानना है कि उनकी पढ़ाई ने उन्हें भारत को समझने में मदद की. वह न्यूरोनोवा की संस्थापक भी हैं और न्यूरोडाइवर्जेंस, विशेषकर एडीएचडी, के लिए काम करती हैं. मनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और सह-प्रतियोगियों को देती हैं, जिनसे उन्हें मंच पर आत्मविश्वास मिला. एक कलाकार के रूप में उन्हें पेंटिंग से भी लगाव है. उनका मानना है कि पेजेंट्री संघर्ष नहीं, बल्कि तैयारी की यात्रा है और व्यक्ति को जीवन में खुद को सीमित नहीं करना चाहिए.