scorecardresearch

Manoj Bajpayee का दमदार सफरनामा, इंस्पेक्टर झेंडे से OTT स्टार तक! जानिए सफलता की कहानी

अभिनेता मनोज वाजपेयी इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंस्पेक्टर मधुकर बाबूराव झेंडे के किरदार में छाए हुए हैं. 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'इंस्पेक्टर झेंडे' में उन्होंने चार्ल्स शोभराज को दो बार गिरफ्तार करने वाले मुंबई पुलिस के तत्कालीन इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है. मनोज वाजपेयी ने इस किरदार को निभाने से पहले मधुकर बाबूराव झेंडे से मुलाकात की और उनकी जीवन शैली को समझा. उन्होंने कहा कि "वो आदमी देखना चाहिए था मेरे लिए मधुकर बापूराव झेंडे वो आदमी बहुत जरूरी था देखना की एक आम आदमी, एक मिडिल क्लास आदमी जिसका एक छोटा सा परिवार है वो अपने परिवार से कितना जुड़ा हुआ है? लेकिन साथ ही साथ कितनी शिद्दत के साथ वो अपनी ड्यूटी भी करता है उसको और अपनी ड्यूटी के लिए भी कितना समर्पित?" बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेलवा गांव से निकलकर मनोज वाजपेयी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. उन्होंने 'सत्य', 'शूल', 'अलीगढ़', 'भोसले' जैसी फिल्मों और 'द फैमिली मैन' जैसी वेब सीरीज में काम किया है. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है. उनका संघर्ष और अभिनय के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है.