scorecardresearch

Monsoon Update: प्री-मानसून बारिश से भीगे देश के कई इलाके, जानिए आपके शहर में कब बरसेंगे बादल?

दक्षिण-पश्चिम मानसून धीमे-धीमे बढ़ता चला आ रहा है. इस वक्त मानसून कोंकण से कुछ ही दूरी पर महाराष्ट्र की दहलीज़ पर खड़ा है और आज का दिन खत्म होने से पहले मानसून की फुहारें मुंबई को भिगाने पहुंच जाएंगी. आपको बता दें इस वक्त देश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है. इन इलाकों मानसून की मेहरबानी से मौसम काफी खुशगवार हो गया है. फिलहाल उत्तर भारत में बारिश का कुछ इंतज़ार और करना होगा. अगले हफ्ते प्री मानसून बारिश हो सकती है और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. आइए आपको दिखाते हैं कि आखिर देश के किन इलाकों में मानसून की मेहरबानी बरस रही है. देखें जीएनटी स्पेशल.

The Southwest Monsoon is slowly moving towards North India. Monsoon has reached many parts of the country at this time. There may be pre-monsoon rains in Delhi NCR next week. Watch the video to know more.