scorecardresearch

Mangal Rashi Parivartan: 28 जुलाई को मंगल का महापरिवर्तन, देश-दुनिया पर कैसा रहेगा इसका असर, जानिए

28 जुलाई को मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर कर रहा है, जिससे सिंह राशि में बना अशुभ अंगारक योग समाप्त हो रहा है. इस योग के खत्म होने से विमान दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है. मंगल के कन्या राशि में आने से मीन राशि में स्थित शनि के साथ समसप्तक योग बनेगा, जो आर्थिक उतार-चढ़ाव, देशों के बीच तनाव और सीमाओं पर छुटपुट हिंसा का कारण बन सकता है. इस दौरान खप्पर योग का निर्माण भी होगा, जिससे परिस्थितियां गंभीर हो सकती हैं. भारत के लिए यह गोचर तकनीकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव ला सकता है. तुला राशि वालों को खर्चों में वृद्धि और कानूनी मामलों से बचने की सलाह दी गई है, जबकि वृश्चिक राशि के लिए साझेदारी के व्यवसाय और शेयर बाजार में लाभ की संभावना है. धनु राशि वालों को करियर में अच्छे परिणाम और मान-सम्मान की वापसी का संकेत दिया गया है. विशेषज्ञों ने हनुमान चालीसा का पाठ और नीम के पेड़ लगाने जैसे उपाय सुझाए हैं.