scorecardresearch

Bageshwar Dham: महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में हुआ सामूहिक विवाह, 125 जोड़ों की हुई एक साथ शादी

महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आस्था के महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस पावन मौके को और खास बना दिया गया. इस बार बागेश्वर धाम की ओर से 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया. शुभ विवाह में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से साधु संत पहुंचे. साथ ही एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस महाआयोजन में शामिल होने के बागेश्वर धाम पहुंचे. सब ने नव विवाहित जोड़े को सदा खुश रहने का आशिर्वाद भी दिया.

On the occasion of Mahashivratri, devotees thronged Bageshwar Dham. Lakhs of devotees from every corner of the country arrived to participate in the Mahakumbh of faith. This auspicious occasion was made more special. This time mass marriage of 125 couples was conducted on behalf of Bageshwar Dham.