scorecardresearch

Snowfall 2026: केदारनाथ में भारी बर्फबारी और उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, स्पेशल रिपोर्ट में देखिए मौसम का अपडेट

देश-दुनिया में कुदरत का सफेद जादू छाया हुआ है. केदारनाथ धाम में तापमान -15 डिग्री तक गिर गया है और पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही है. भारी बर्फबारी के कारण धाम में पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्रांस और जर्मनी में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, जिससे पेरिस और बर्लिन में जनजीवन प्रभावित हुआ है. चीन के हार्बिन में दुनिया का सबसे बड़ा आइस फेस्टिवल शुरू हो गया है, जहां बर्फ की भव्य कलाकृतियां बनाई गई हैं. भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल और कश्मीर में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है.