scorecardresearch

Mentalist Rahul Singh: मैथ्स का डर कैसे दूर करें? मेंटलिस्ट राहुल सिंह ने बताया कैसे गणित को बनाएं मजेदार और आसान

क्या गणित आपको भी डराता है? गुड न्यूज़ टुडे के स्टूडियो में मैथ मेंटलिस्ट राहुल सिंह ने दिखाया कि कैसे नंबरों का खौफ एक मनोरंजक खेल में बदला जा सकता है उन्होंने एंकर गुंजन और शगुफ्ता के मन में सोचे गए नंबरों को हूबहू बताकर सभी को हैरान कर दिया इस दौरान राहुल ने शकुंतला देवी की तरह एक मैजिक स्क्वायर भी बनाया, जिसके हर कोने, रो और कॉलम का जोड़ दर्शकों द्वारा दिया गया एक ही नंबर था उन्होंने बताया कि गणित को भी सिंगिंग और डांसिंग की तरह परफॉर्म किया जा सकता है इसके साथ ही उन्होंने 'ओम' के जाप के वैज्ञानिक महत्व पर भी प्रकाश डाला