प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा है. प्रशासन के अनुसार, इस पावन स्नान पर्व पर तीन से पांच करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिसमें सुबह 11 बजे तक करीब 1 करोड़ 45 लाख लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद देश के कोने-कोने से आए भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय और वान्या आर्य के अनुसार, इस बार मकर राशि में सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध और चंद्रमा के मिलन से पंचग्रही राजयोग बन रहा है, जो इस दिन के आध्यात्मिक महत्व को बढ़ाता है. इस अवसर पर पितरों के तर्पण और राशि अनुसार कंबल, गुड़ व तिल के दान का विशेष महत्व बताया गया है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. भीड़ के कारण लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं.