scorecardresearch

Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में उमड़ी भारी भीड़, करोड़ों भक्तों ने लगाई डुबकी, जानिए दान और स्नान का महत्व

प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के तीसरे मुख्य स्नान 'मौनी अमावस्या' के अवसर पर त्रिवेणी संगम के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. गुड न्यूज़ टुडे की विशेष रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 4 बजे तक लगभग 3.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई, जिसके शाम तक 4 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मेला क्षेत्र को सात सेक्टरों और 65 घाटों में विभाजित किया गया है, जहाँ 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी, सीसीटीवी कैमरे और गोताखोर तैनात हैं. मेले में साधु-संतों, नागा साधुओं और किन्नर अखाड़े सहित कल्पवासियों की भारी उपस्थिति रही. ज्योतिषियों ने इस दिन मौन रहकर स्नान, दान और विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का आध्यात्मिक महत्व बताया है. जो श्रद्धालु संगम नहीं पहुंच सके, उनके लिए घर पर ही मंत्र जाप और गंगाजल से स्नान का विधान बताया गया है. शाम को संगम तट पर भव्य दीपदान और महाआरती का आयोजन किया जाएगा.