scorecardresearch

Math Mentalist Rahul Singh: गणित का डर होगा दूर, मेंटलिस्ट पढ़ेंगे आपका दिमाग? GNT पर राहुल सिंह ने खोले कई राज़

गुड न्यूज़ टुडे के स्टूडियो में मेंटलिस्ट राहुल सिंह ने गणित के डर को दूर करने और इसे मनोरंजक बनाने के तरीके दिखाए. उन्होंने एंकर गुंजन और शगुफ्ता के साथ बातचीत में कई मानसिक करतब दिखाए, जिसमें दर्शकों द्वारा दिए गए नंबर से एक मैजिक स्क्वायर बनाना और एंकरों के मन में सोचे गए नंबरों को सही-सही बताना शामिल था. राहुल ने इस दौरान एक यादगार बात कही, 'आंसू निकले खुद ही पोंछ लेना कोई और पोंछेगा सौदा करेगा'. उन्होंने दावा किया कि गणित को भी गाने और नाचने की तरह सीखा जा सकता है और इसका प्रदर्शन भी किया जा सकता है.