'गोट इंडिया टूर 2025' के तहत दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी आज दिल्ली में हैं. गुड न्यूज़ टुडे के एंकर वैभव राज़ शुक्ला ने बताया, 'मेसी आज दिल्ली में पहुँचेंगे दिल्ली थ्री लेयर सिक्योरिटी से पूरी तरीके से लेस्स कर दिया गया.' अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी के ग्रैंड शो के लिए फैंस का भारी जमावड़ा है और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इससे पहले मुंबई में मेसी ने सचिन तेंदुलकर के साथ इवेंट में हिस्सा लिया. मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की भी संभावना है. इस रिपोर्ट में मेसी के संघर्ष, बार्सिलोना से इंटर मियामी तक के सफर और वर्ल्ड कप जीत की कहानी भी दिखाई गई है.