मेक्सिको की फातिमा बॉश 2025 की मिस यूनिवर्स बन गई हैं. उन्हें थाईलैंड में हुए आयोजन में 2024 की मिस यूनिवर्स ने ये ताज पहनाया. जैसे ही उनका नाम पुकारा गया पूरा एरिना गूंज उठा... क्योंकि मेक्सिको एक ऐसे ताज का जश्न मना रहा था जो ऐतिहासिक और मेहनत से कमाया हुआ है. वहीं, भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 से बाहर हो गईं थीं. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के 100 से ज्यादा सुंदरियों ने हिस्सा लिया, लेकिन मेक्सिको की फातिमा बॉश ने इस मुकाबले को जीत कर मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम किया.