scorecardresearch

MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव ने ली सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ, राजेंद्र शुक्ला-जगदीश देवड़ा बने डिप्टी सीएम

मध्य प्रदेश में आज से मोहन राज का आगाज हुआ है. मोहन यादव ने आज से मध्यप्रदेश की बागडोर संभाल ली है. भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में सुबह साढ़े 11 बजे मोहन यादव ने सीएम के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई.

Mohan Yadav took oath as CM of Madhya Pradesh. Apart from this, Jagdish Devda and Rajendra Shukla were sworn in as Deputy CM. Watch the Video to know more.