scorecardresearch

Flood Updates: मानसून का कहर, देश में बाढ़-बारिश से हाहाकार... सेना-SDRF ने बचाई कई जिंदगियां

मानसून की जोरदार बारिश से देश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक 10 साल का बच्चा नदी के तेज बहाव में फंस गया. पुलिस और एसडीआरएफ के शुरुआती प्रयासों के बाद सेना को बुलाया गया. सेना के हेलिकॉप्टर ने बच्चे और गोताखोरों को सुरक्षित बाहर निकाला. सेना के अधिकारी ने बताया कि "रेस्क्यू आराम से करना होता है, उसमें रिस्क नहीं लेना होता है. बच्चा छोटा सा 10 साल का है, अगर हम उसमें कोई भी लापरवाही बरते तो वो लड़के की जान को रिस्क हो सकता था." पुंछ में भी अस्थायी पुल ढहने से फंसे 40-50 लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया.