scorecardresearch

Weather News: मॉनसून ने जाते-जाते देश को दिया गुड न्यूज़, देखिए क्या है वो तोहफा और कहां हुई कितनी बारिश

जीएनटी स्पेशल में आज बात मॉनसून के रिपोर्ट कार्ड की करेंगे. सितंबर खत्म हुआ. अक्टूबर ने दस्तक दी और इसी के साथ मॉनसून के मौसम ने अलविदा कह दिया. चार महीने तक पहाड़ से मैदान तक देश के राज्यों और शहरों को तर-बतर कर अगले साल तक के लिए मॉनसून ने विदाई ले ली.